मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में नई सरकार आने से मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेल सेवा के विस्तार की उम्मीद बढ़ गई है. यहां कई वर्षों से चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन निर्माण का इंतजार हो रहा था. साय सरकार बनने के बाद अब इस प्रक्रिया में तेजी आई है. मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेलवे लाइन विस्तार के लिए राज्यांश की राशि का पत्र सौंपा है. इसके तहत 120 करोड़ 50 लाख रुपए जारी करने की बात राज्य की तरफ से कही जा रही है. जिसका पत्र सौंप दिया गया है.
चिरमिरी नागपुर रेलवे लाइन के लिए जल्द होगा भूमि अधिग्रहण: चिरमिरी नागपुर हाल्ट रेलवे लाइन के लिए एमसीबी जिले में जल्द भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. इस बाबत मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की है. प्रोजेक्ट को लेकर मांग पत्र सौंपा गया है. साल 2018 में रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला हुआ था कि इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य और केंद्र 50-50 फीसदी राशि का बोझ उठाएंगे. करीब 241 करोड़ की लागत इसमें आएगी. इसको लेकर एमओयू भी कर लिया गया है. राज्य सरकार की तरफ से इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं हुई है. जिसकी बात विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सीएम से की है.