कोरिया:आधुनिक भारत के निर्माता और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई. वहीं जिले में पंडित जवाहरलाल नेहरू की अकेली प्रतिमा मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में नेहरू पार्क में स्थित है. सेंट्रल हॉस्पिटल और डॉक्टर कॉलोनी के सामने स्तिथ यह पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. पार्क में स्थापित चाचा नेहरू की प्रतिमा भी उपेक्षित है. गुरुवार को भी पुण्यतिथि पर देश के पहले प्रधानमंत्री की प्रतिमा को एक फूल भी नसीब नहीं हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी श्रद्धांजलि देने पार्क नहीं पहुंचे. सिर्फ सोशल मीडिया में उन्हें याद करते रहे.
हर साल की यही स्थिति
पुण्यतिथि हो या जन्मदिन एसईसीएल हसदेव प्रबंधन की ओर से बनाए नेहरू पार्क में लगी प्रतिमा को एक माला नसीब नहीं होती. तस्वीरों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह देश के पहले प्रधानमंत्री का अनादर किया जा रहा है. प्रतिमा के साथ उसके आसपास किस तरह गंदगी फैली है. इसे देखा जा सकता है. प्रतिमा के पास एक थैला अलग रखा नजर आ रहा है. यह हाल तब है जब इस पार्क के गेट के ठीक सामने सेंट्रल हॉस्पिटल की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नम्रता सिंह का आवास है. उसके बाद चाचा नेहरू के नाम पर बने पार्क की हालत दयनीय है. उनके सम्मान में श्रद्धांजलि देने चार लोग जमा नहीं हो पाए.