छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के SECL पार्क में स्थापित नेहरू की प्रतिमा को पुण्यतिथि पर भी एक फूल नहीं हुआ नसीब - Nehru statue neglect of death anniversary

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई. पुण्यतिथि पर लोगों ने चाचा नेहरू को सोशल मीडिया पर याद किया. वहीं उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं कोरिया के SECL नेहरू पार्क में स्थापित देश के पहले प्रधानमंत्री की प्रतिमा को एक फूल भी नसीब नहीं हुआ. प्रतिमा स्थल के पास सफाई भी नहीं की गई थी.

Nehru statue neglect of death anniversary
पुण्यतिथि पर भी नेहरू प्रतिमा उपेक्षा का शिकार

By

Published : May 27, 2021, 10:49 PM IST

कोरिया:आधुनिक भारत के निर्माता और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई. वहीं जिले में पंडित जवाहरलाल नेहरू की अकेली प्रतिमा मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा इलाके में नेहरू पार्क में स्थित है. सेंट्रल हॉस्पिटल और डॉक्टर कॉलोनी के सामने स्तिथ यह पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. पार्क में स्थापित चाचा नेहरू की प्रतिमा भी उपेक्षित है. गुरुवार को भी पुण्यतिथि पर देश के पहले प्रधानमंत्री की प्रतिमा को एक फूल भी नसीब नहीं हुआ. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता भी श्रद्धांजलि देने पार्क नहीं पहुंचे. सिर्फ सोशल मीडिया में उन्हें याद करते रहे.

पुण्यतिथि पर भी नेहरू प्रतिमा उपेक्षा का शिकार

हर साल की यही स्थिति

पुण्यतिथि हो या जन्मदिन एसईसीएल हसदेव प्रबंधन की ओर से बनाए नेहरू पार्क में लगी प्रतिमा को एक माला नसीब नहीं होती. तस्वीरों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह देश के पहले प्रधानमंत्री का अनादर किया जा रहा है. प्रतिमा के साथ उसके आसपास किस तरह गंदगी फैली है. इसे देखा जा सकता है. प्रतिमा के पास एक थैला अलग रखा नजर आ रहा है. यह हाल तब है जब इस पार्क के गेट के ठीक सामने सेंट्रल हॉस्पिटल की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नम्रता सिंह का आवास है. उसके बाद चाचा नेहरू के नाम पर बने पार्क की हालत दयनीय है. उनके सम्मान में श्रद्धांजलि देने चार लोग जमा नहीं हो पाए.

कोई भूखा न सोए इसलिए 3 बच्चियों ने ईदी और गुल्लक के पैसे दान कर दिए

सीतापुर में पुण्यतिथि पर किया गया याद

सीतापुर में स्वतंत्रत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर गुरुवार को सीतापुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सीतापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के घर पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई. इस अवसर पर सभी ने पूर्व पीएम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details