छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः अपनी लापरवाही छुपाने के लिए हारी हुई प्रत्याशी को जीता दिए अधिकारी! - छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव लापरवाही

कोरिया के सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 13 से प्रत्याशी रही बबली सारथी ने अधिकारियों पर गलत मतगणना का आरोप लगाई है.

Negligence of polling officers in Panchayat elections in Koriya
मतदान अधिकारियों की लापरवाही

By

Published : Feb 25, 2020, 5:37 PM IST

कोरियाः सोनहत विकासखंड के कटगोड़ी ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. वार्ड नंबर 13 से प्रत्याशी रही बबली सारथी ने अधिकारियों पर गलत मतगणना का आरोप लगाया है. दरअसल, कटगोड़ी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 13 से प्रत्याशी बबली सारथी और कलावती चुनाव मैदान में थी, जहां मतदान अधिकारी ने मतगणना के बाद बबली को 58 मत मिलने का गणना पर्ची दिया और कलावती को 25 मत मिलने का गणना पर्ची दिया था.

पंचायत चुनाव में मतदान अधिकारियों की लापरवाही

मतगणना के मुताबिक बबली पंच निर्वाचित हुई थी, लेकिन मतदान अधिकारी ने निर्वाचन प्रमाणपत्र बबली के नाम न बनाकर कलावती के नाम से बना दिया. बबली का कहना है कि निर्वाचित अभ्यर्थियों की सूची भी सूचना पटल पर नहीं लगाया गया है. कटगोड़ी ग्राम पंचायत में 11 फरवरी को नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों का शपथ ग्रहण भी हो गया. निर्वाचन विभाग द्वारा शपथ के लिए जो सूची भेजी गयी थी, उस सूची में वार्ड नंबर 13 से निर्वाचित पंच का नाम कलावती लिखा था, लेकिन कलावती के जगह बबली को शपथ दिला दी गई.

निर्वाचन आयोग के कार्यप्रणाली से जनता नाराज

पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब 24 फरवरी को उपसरपंच का चुनाव होना था. चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारी ने बबली को मतदान करने से रोक दिया. इस दौरान बबली समेत पूरी पंचायत को पता चला की जीती हुई प्रत्याशी को हरा दिया गया है और हारी हुई प्रत्याशी को जीता बता दिया गया है, जिसके बाद ग्राम पंचयात में उपसरपंच का निर्वाचन को रोक दिया गया और शाम 6 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू किया गया. मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कौशल तेंदुलकर ने जाकर पीड़ित का और आमनागरिकों का पक्ष सुना और मामले को शांत कराया गया. फिलहाल निर्वाचन आयोग के अधिकारी कर्मचारियों के इस कार्यप्रणाली से जनता खासा नाराज है और उपसरपंच के चुनाव का बहिष्कार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details