कोरिया:सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत कैलाशपुर क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचने वाला सैकड़ों बिजली बिल को खेतों में फेंक दिया गया है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी, लेकिन विभाग ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया.
विद्युत विभाग की लापरवाही ग्रामीण बताते हैं कि पिछले 3 महीनों से उनके यहां बिजली बिल नहीं आया है न ही रीडिंग लेने कोई आता है केवल एवरेज बिल दिया जाता है. उनका कहना है कि बिजली विभाग की इस लापरवाही की वजह से उन्हें हर महीने विलंब शुल्क देना पड़ता है.
पढ़ें: कोरबा: ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर किया बिजली मेंटेनेंस, जिम्मेदार बेसुध
कैमरे से बचते रहे अधिकारी
ग्रामीण बताते हैं कि पहले बिजली बिल सही समय पर पहुंच जाता था, लेकिन पिछले 3-4 महीने से उन्हें बिल नहीं मिला है. उनका कहना है कि इसके पीछे गलती ठेकेदार की है जो प्राइवेट आदमी से बिल बंटवाता है. इस बारे में जब हमने अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्हेंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. प्रदेश में इससे पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ चुकी है. कोरबा के ग्राम पंचायत कोथारी क्षेत्र में आंधी की वजह से बिजली के कई तार टूट गए थे. विभाग को लाइट बंद होने की सूचना दी गई थी, लेकिन सुधार करने के लिए कर्मचारी नहीं पहुंचे. इसी बीच ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बिना कोई सेफ्टी बेल्ट के बिजली के खंभे पर चढ़कर सुधार कार्य किया.