एमसीबी:नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि "भरतपुर में हो रहे अवैध उत्खनन को छत्तीसगढ़ सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. (narayan chandel bharatpur visit) प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है उत्खनन में कांग्रेसी विधायक भी शामिल हैं. उनके नेता अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है." (mcb news update)
"किसानों को एक बूंद भी पानी नहीं मिला":नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने विपक्ष के नेताओं को घेरा. नारायण चंदेल ने कहा कि "भाजपा के कार्यकाल में बने मेहदौली बांध को किसानों के हित में बनाया गया था. लेकिन आज तक वहां से किसानों को एक बूंद भी पानी नहीं मिला है." जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने कलेक्टर और सिंचाई मंत्री से बात कर जल्द से जल्द किसानों को पानी की समस्या से निजात दिलवाने की बात कही.