कोरिया: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने बड़ा बयान दिया (Nand Kumar Baghel statement on resignation of Health Minister TS Singhdev) है. नंद कुमार बघेल ने कहा है कि "टीएस सिंहदेव आधा अधूरा इस्तीफा न (Health Minister TS Singhdev) दें. अगर उनको पद पसंद नहीं आ रहा है तो सिंहदेव बघेल मंत्रिमंडल से पूरी तरह इस्तीफा दे दें. टीएस सिंहदेव को एक विभाग मंजूर है. दूसरा विभाग मंजूर नहीं है तो इस तरह का इस्तीफा गलत है. उन्हें सरकार में रहना है तो पूरी तरह रहें. नहीं रहना है तो पूरी तरह छोड़ें. अगर उनको पसन्द नहीं है तो मंत्रिमंडल से पूरी तरह इस्तीफा दे दें."
टीएस सिंहदेव को पसंद नहीं तो सभी मंत्रीपद से दें इस्तीफा: नंद कुमार बघेल
सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल कोरिया दौरे पर (Nand Kumar Baghel statement on resignation of Health Minister TS Singhdev) थे. इस दौरे के दौरान उन्होंने टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर बयान (Health Minister TS Singhdev) दिया. नंदकुमार बघेल ने कहा कि "टीएस सिंहदेव को सभी मंत्रीपद से इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर उन्हें पद पसंद नहीं है तो उन्हें मंत्रिमंडल से पूरी तरह इस्तीफा (Nandkumar Baghel statement on Brahmins) दे देना चाहिए"
ये भी पढ़ें: CM के पिता के बयान पर बीजेपी का पलटवार, सिंहदेव के खिलाफ किसकी शह पर रची जा रही साजिश
नंदकुमार बघेल ने फिर ब्राह्मणों पर दिया विवादित बयान: नंद कुमार बघेल ने एक बार फिर ब्राह्मणों के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "पंडित विदेशी हैं. वह 6 हजार साल पहले रूस और साइबेरिया से आए हैं". नंद कुमार बघेल ने पंडितों के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि "पंडित लोग गाय का दूध नहीं पीते हैं. वे लोग गाय का रस पीते हैं. गाय का रस पीने वाले गोडसे होते हैं. गोडसे ने ही गांधी जी की हत्या की थी"