छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेयजल के लिए पाइप लाइन सुधार करा रही नगर पालिका अध्यक्ष - Koriya Municipality Water Pipe Line Work

नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने पाइप लाइन के सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका में हो रही पानी की समस्या से निपटने के लिए पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है.

Municipality Water Pipe Line Work
पाईप लाइन में हो रहा सुधार

By

Published : Mar 25, 2021, 8:17 PM IST

कोरियाःनगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल पार्षदों के साथ वार्डों का भ्रमण कर रहीं हैं. क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या ना हो इसके लिए क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का तत्काल सुधार करा रही हैं.

पाइप लाइन कार्य में सुधार

गर्मी में होने वाली पानी की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने पाइप लाइन के सुधार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. वार्डों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगातार पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है.

शिकायत मिलने के बाद पहुंची अध्यक्ष

पाइप लाइन के सुधार को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के बाद प्रभा पटेल वार्ड क्रमांक 16 में पहुंची. जहां छतिग्रस्त पाइप लाइन को नगर पालिका अध्यक्ष ने खड़े होकर अपनी मौजूदगी में दुरुस्त करवाया. पाइप लाइन के सुधार के बाद वार्ड के लोगों ने प्रभा पटेल और पार्षद का आभार व्यक्त किया है.

बालोद: नगर पालिका ने गंजपारा को बना डाला अस्थाई डंपिंग यार्ड, कचरे और धुंए से परेशान रहवासी

पानी बर्बाद न करने की अपील

नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि होली पर पानी व्यर्थ न होने दें. उन्होंने कहा कि पानी का सदउपयोग करें और नलों में टोटी लगा कर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details