कोरिया:मां और बेटे का रिश्ता एक बार फिर शर्मसार हुआ है. शकरकंद का पैसा न देने पर कलयुगी पुत्र ने अपनी ही मां पर ही हमला कर दिया. इलाज के दौरान मां ने दम तोड़ दिया, सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र का मामला है. जहां हरिनाम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दशकर्म की सूचना देने मृतका पार्वती के घर गया था. तब वह अकेले थी. इसी दौरान उसका बेटा संतोष घर पहुंचा और शकरकंद के पैसे की मांग की. मां में बाद में पैसा देने की बात कहकर बात टाल दी. जिसपर आरोपी अपनी मां के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. जिसमें पार्वती का हाथ टूट गया.आरोपी वहां से फरार हो गया.
पढ़ें: लाइव वीडियो: कबड्डी के दौरान गर्दन मुड़ने से एक खिलाड़ी की मौत