छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीद बिरसा मुंडा की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक गुलाब कमरो - Siddhabab mountain

भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों कोल दफाई में आयोजित शहीद बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसके बाद विधायक गुलाब कमरों गुमशुदा बच्चों के परिजनों से मिलने नगर पंचायत खोगापानी स्थित उनके घर पहुंचे.

Birsa Munda birth anniversary program at koriya
शहीद बिरसा मुंडा की जयंती

By

Published : Nov 16, 2020, 12:06 AM IST

Updated : Nov 16, 2020, 8:21 AM IST

कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों रविवार को नगर पंचायत खोगापानी पहुंचे थे. विधायक कोल दफाई में आयोजित शहीद बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. विधायक गुलाब कमरों ने शहीद बिरसा मुंडा को याद किया. इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही आदिवासी जननायक को पुष्पांजलि अर्पित किया.

पढ़ें:SPECIAL: कोरोना काल में बढ़ी लैपटॉप और कंप्यूटर की डिमांड, सप्लाई बंद, व्यवसायी परेशान

कार्यक्रम के बाद विधायक गुलाब कमरों गुमशुदा बच्चों के परिजनों से मिलने नगर पंचायत खोगापानी स्थित उनके घर पहुंचे. विधायक ने परिजनों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा कि बालक सही सलामत घर आ सके. विधायक ने पुलिस प्रशासन को जल्द गुमशुदा बच्चे की खोजबीन करने के निर्देश दिए हैं.

सिद्धबाबा पहाड़

भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे

विधायक गुलाब कमरों और मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल सिद्धबाबा पहाड़ पहुंचे. यहां उन्होंने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश और क्षेत्र में सुख, समृद्धि, उन्नति, प्रगति की कामना की है. समिति सदस्यों के साथ सिध्दबाब पहाड़ के विकास को लेकर भी चर्चा हुई है. विधायक इस दौरान भंडारे के कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

Last Updated : Nov 16, 2020, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details