कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के संकटकाल में भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खबरों को सभी के बीच पहुंचा रहे हैं. गुलाब कमरो ने पत्रकार को भी फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिये जाने की मांग की है.
गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पत्रकारों को दिया जाए फ्रंटलाइन वॉरियर्स का दर्जा
कोरोना काल में विधायक कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ-साथ पूरे कोरिया जिले स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने में लगे हुए हैं. जिसका परिणाम है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है.
विधायक गुलाब कमरो स्वास्थ्य विभाग को दी 7 लाख की मदद
विधायक की पहल पर बनेगा ऑक्सीजन प्लांट
विधायक गुलाब कमरो की पहल पर कोरिया जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए कलेक्टर ने डीएमएफ फंड से राशि की स्वीकृति दी है. एसएन राठौर ने डीएमएफ फंड से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए 3 करोड़ 22 लाख 37 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है. जिससे जिले में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.
कोरोना से लड़ने के लिए जारी किए 8.5 लाख रुपये
विधायक गुलाब कमरो ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से विभिन्न कार्यों के लिए 8.5 लाख रुपए जारी किए हैं. जारी रकम से जनहित के सात काम होंगे. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए 2 लाख रुपए खर्च होंगे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में आवश्यक उपकरण और दवा खरीदने 1 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.