छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुलाब कमरो और दारू पर राजवाड़े के बयान से क्यों मचा सियासी गदर ? - विधायक गुलाब कमरो ने किया पलटवार

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सियासी पारा चढ़ चुका है. भैयालाल राजवाड़े पर विधायक गुलाब कमरो आग बबूला हैं. जानिए इस नाराजगी की वजह क्या है ?

MLA hit back
भैयालाल रजवाड़े पर भड़के गुलाब कमरो

By

Published : Jun 9, 2023, 3:47 PM IST

भैयालाल रजवाड़े के विवादित बयान पर हंगामा

एमसीबी:मनेंद्रगढ़ विधानसभा में सियासी बयानबाजी के जरिए नेता एक दूसरे को घेरते नजर आ रहे हैं. इस बीच कुछ नेताओं की जुबान भी फिसल रही है. हाल ही में भाजपा के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो को लेकर विवादित बयान दिया है. राजवाड़े के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने भी पलटवार किया है.

राजवाड़े ने क्या कहा: रजवाड़े ने कहा है कि,"4 माह बचा है. आपका विधायक फिर आरटीआई लगाएगा और भैयालाल के लिए फिर दारू ढोएगा. गुलाब सिंह जब विधायक थे, उसके घर में गुलाब कमरो रहता था, खाना बनाता था. दारू ढोके लाता था और जमकर पिलाता था." ये बयान राजवाड़े ने जनकपुर में आयोजित आक्रोश सभा में मंच से दिया. जनसभा में रजवाड़े ने विधायक को जमकर कोसा. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं.

Koriya latest news: भैयालाल राजवाड़े के खिलाफ थाने में शिकायत, विधायक को कहा था अपशब्द
कोरिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, भैयालाल राजवाड़े के समर्थन में विरोध प्रदर्शन
Congress Burnt effigy: कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का फूंका पुतला

गुलाब कमरो ने किया पलटवार:मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान पर विधायक गुलाब कमरो ने भी पलटवार किया. विधायक गुलाब कमरो ने कहा, " भैयालाल की दिमागी हालत सही नहीं है इसलिए अशोभनीय बयानबाजी कर रहे हैं. रजवाड़े दारू के नशे में धुत्त होकर भाषण दे रहे थे. पहले अपना चरित्र देखें फिर दूसरो पर टिप्पणी करें. भैयालाल!" इसके साथ ही विधायक कमरो ने भैयालाल पर मानहानि ठोकने का दावा किया है.

अक्सर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं भैयालाल:बता दें कि भैयालाल हमेशा विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहते हैं. अपने ही सरकार की महिला संसदीय सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर भैयालाल ने अश्लील टिपण्णी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details