छत्तीसगढ़

chhattisgarh

MLA गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़वासियों को दी लगभग 60 लाख रुपये की सौगात

By

Published : Jan 17, 2021, 5:43 PM IST

सोनहत विधायक गुलाब कमरो एक दिवसीय मनेंद्रगढ़ दौरे पर रहे. जहां उन्होंने लगभग 60 लाख रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. कमरो ने चौघड़ा ग्राम पंचायत में 3 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

mla-gulab-kamro-performed-bhoomi-pujan-for-construction-of-rupees-60-lakhs-in-manendra-garh
MLA गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़वासियों को दी लगभग 60 लाख रुपये की सौगात

कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो एक दिवसीय मनेंद्रगढ़ दौरे पर रहे. गुलाब कमरो 7 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकासकार्यों की आधारशिला रखी. इसके अलावा लगभग 60 लाख रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी.

विधायक गुलाब कामरो ने 60 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया

पढ़ें: गुलाब कमरो ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, कहा-चौतरफा हुआ विकास

भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो विधानसभा सत्र में ग्राम पंचायतों में विकासकार्यों की स्वीकृति दिलाई थी. अब गुलाब कमरो विकासकार्यों की गति बढ़ाने में जुटे हुए हैं. इसके पहले वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ पहुंचे थे. अस्पताल में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की पूरी जानकारी ली थी.

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो एक दिवसीय मनेंद्रगढ़ दौरे पर रहे

पढ़ें:ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों को बढ़ावा दे रही शासन: गुलाब कमरो

कोरबावासियों को लगभग 60 लाख रुपये की सौगात

विधायक गुलाब कमरो ने नवीन ग्राम पंचायत चौघड़ा में 3 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. डगौरा ग्राम पंचायत में 10 लाख 95 हजार की लागत से बनने वाले गौठान निर्माण का उद्घाटन किया. 7 लाख 12 हजार की लागत का पीडीएस भवन निर्माण, भलौर ग्राम पंचायत में 10 लाख 95 हजार की लागत का गौठान निर्माणकार्य का भी लोकार्पण किया. गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़वासियों को लगभग 60 लाख रुपये की सौगात दी है.

मनेंद्रगढ़वासियों को दी लगभग 60 लाख रुपये की सौगात

मनेंद्रगढ़ में भूमि पूजन के अवसर पर कई लोग रहे मौजूद

मनेंद्रगढ़ में भूमि पूजन के अवसर पर जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद अध्यक्ष विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, जनपद सदस्य रोशन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details