कोरिया: भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के वनांचल भरतपुर विकासखंड पहुंचे. जहां उन्होंने जनकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी हालातों का जायजा लिया. विधायक गुलाब कमरो ने टीकाकरण का भी जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य अमले को आपातकालीन स्थिति से निपटने अस्पताल में अलग बेड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए. कोरिया जिले में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गहरी चिंता व्यक्त की है.
विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त बेड और इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है. 45 साल से अधिक उम्र वाले पात्र सभी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं. टीकाकरण ही कोरोना से बचने का उपाय है.