कोरिया:सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो बुधवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भरतपुर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने नए साल में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकासकार्यों का भूमि पूजन कर 16 करोड़ रुपये से भी अधिक की सौगात दी है.
गुलाब कमरो ने किया भूमि पूजन विधायक गुलाब कमरो ने नए साल में भरतपुर विकासखंडवासियों को 16 करोड़ 58 लाख 57 हजार के विकासकार्यों की भूमि पूजन कर बड़ी सौगात दी है. उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं का निराकरण भी मौके पर ही किया. गुलाब कमरो भरतपुर के दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन बुधवार को ग्राम पंचायत धोबाताल के ग्राम बरेल में मनटोलियां डायवर्सन का भूमि पूजन किया जिसकी अनुमानित लागत 6 करोड़ 42 लाख है. ग्राम पंचायत चुटकी स्थित डौकीझरिया डायवर्सन जिसकी अनुमानित लागत 8 करोड़ 96 लाख 64 हजार रुपये, ग्राम पंचायत बरौता में नहर एवं बांध का जीर्णोधार किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 1 करोड़ 19 लाख 93 हजार है.
गुलाब कमरो ने किया भूमि पूजन पढ़ें- लाइव वीडियो: कबड्डी के दौरान गर्दन मुड़ने से एक खिलाड़ी की मौत
भूपेश सरकार के कामों की तारीफ
गुलाब कमरो ने कोटाडोल में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. मौके पर ही समस्याओं का निराकरण भी किया. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमरो ने नए साल की क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि 2 साल के ही कार्यकाल में इतने काम करा दिए गए हैं कि पिछली सरकार अपने 15 साल के कार्यकाल में भी नहीं कर सकी थी. अभी तो छत्तीसगढ़ की सरकार के 2 साल ही पूरे हुए हैं अभी 3 साल बाकी हैं आने वाले 3 साल में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की पूरी तरह से तस्वीर बदल जाएगी. कांग्रेस की भूपेश सरकार घोषणा करने वाली सरकार नहीं है बल्कि विकासकार्यों को धरातल पर उतारने वाली सरकार है. आने वाले 3 सालों में धरातल पर विकास ही विकास नजर आएगा.
मांग के अनुसार किया जाएगा विकास
विधायक कमरो ने कहा कि हरटोला मोहल्ले में बिजली, सीसी सड़क और मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी. ग्रामीणों की मांग पर उनकी जन भावना के अनुसार पूरी तरह से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र का विकास किया जाएगा. विधायक कमरो ने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र की सरकार कृषि कानून लाकर किसानों के अस्तित्व को ही मिटाना चाह रही है, वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानों की हितैषी बनकर किसानों के हित में काम कर उनके साथ खड़ी है.
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, विधायक निज सहायक सगीर खान, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, अवधेश सिंह, संजीव गुप्ता, चरण सिंह, राजा पांडेय, सुनील राय, देवेंद्र पांडेय, आनन्द राय, जनपद सदस्य ज्योति सिंह, प्रकाश नारायण चेरवा, सरपंच कुंवरवती चेरवा, श्यामवती, रामनारायण बैगा सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे.