कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 25 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया. जिससे यहां के ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है. विधायक गुलाब कमरो के दो दिवसीय जनकपुर दौरे के दौरान ग्राम पंचायत बरेल व तितौली में ग्रामीणों ने शैला व कर्मा नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया.
विधायक ने ग्रामीणों को दी लाखों की सौगात
भरतपुर क्षेत्र के अपने दौरे पर निकले विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत शेरी में टिकुरीटोला के लोकलनाला में 5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत डोम्हरा में 7 लाख की लागत से तेलिया ढोड़मा नाला में पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत तोजा में कंकाली देवी मार्ग पर 5 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कुवारी स्थित बैगापारा में 4 लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य और ग्राम पंचायत तितौली में गढहा देवी मार्ग पर 4 लाख की लागत की पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.