छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक गुलाब कमरो स्वास्थ्य विभाग को दी 7 लाख की मदद

विधायक गुलाब कमरो ने 3 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय को 7 लाख रुपये की राशि प्रदान की है. विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है.

Gulab Kamro gave seven lakh to Health Department
विधायक गुलाब कमरो ने की मदद

By

Published : Apr 15, 2021, 9:15 PM IST

कोरिया: भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना संकट काल में कोविड-19 आपदा से निपटने के लिए विधायक निधि से जिले के 3 समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय को 7 लाख रुपये की राशि प्रदान की है. सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो को सदैव अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता की चिंता रहती है.

विधायक ने जताई चिंता

विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है. अपने क्षेत्र की जनता के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधा की चिंता करते हुए कोरिया कलेक्टर से वायरस के रोकथाम को लेकर चर्चा की है.

कोरोना से सावधान! छत्तीसगढ़ के श्मशान घाट की ये तस्वीरें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी

इन संस्थानों को दी गई मदद

  • कोविड-19 आपदा से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर को 2 लाख रुपये
  • समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ को 2 लाख रुपये
  • समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर को 2 लाख रुपये
  • समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत को 1 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से प्रदान की गई है.

विधायक ने नियुक्त किए प्रतिनिधि

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में विकास खंड वार अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर कोरोना के इस संकट काल में जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान करने निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को उसके परिवार को हर संभव मदद की जाएगी. विधायक गुलाब कमरो लगातार कोरोना महामारी को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details