कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने शनिवार को श्रीराम पर्यटन परिपथ वाहन को कठौतिया गांव से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शासन स्तर पर राम वन गमन पथ के प्रचार प्रसार के लिए निकले इस वाहन से विधायक ने ग्रामीणों को शासन की महती योजना से अवगत कराया.
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को प्रोजेक्टर के जरिए राम वन गमन पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई. छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन मंडल की ओर से संचालित श्रीराम वन गमन परिपथ वाहन के जरिए लोगों को श्रीराम वन गमन पथ से अवगत कराया जाएगा. ये वाहन रायपुर से जनकपुर तक भ्रमण कर राम वन गमन पर्यटन परिपथ से आमजनों को अवगत कराएगा.
9 जगहों को किया गया चिन्हांकित
बता दें कि पर्यटन विभाग ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ के विकास के लिए 137 करोड़ का कॉन्सेप्ट प्लान बनाया है. इस परिपथ के तहत कुल 75 स्थान चिन्हित किए गए हैं. प्रथम चरण में 9 स्थालों सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर), रामाराम (सुकमा) शामिल है.