मनेंद्रगढ़/कोरिया: अपने चिर परिचित अंदाज के लिए मशहूर भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. एक शादी समारोह के दौरान विधायक अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने जमकर ठुमके लगाए.
शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो पढ़ें-आदिवासी सॉग पर थिरके विधायक गुलाब कमरो
शादी समारोह में थिरके विधायक कमरो
सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत से विधायक गुलाब कमरो बीते दिनों घुटरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान शादी समारोह में आर्केस्ट्रा वाले गीत-संगीत की प्रस्तुती दे रहे थे. इस दौरान सरगुजा क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय गीत 'हमर पारा तुंहर पारा' की धुन बजी तो विधायक गुलाब कमरो खुद को रोक नहीं पाए. गाने पर विधायक कमरो जमकर थिरके
पढ़ें-VIDEO: बच्चे को गोद में लेकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, गाया कर्मा गीत
लोगों ने की विधायक के डांस की तारीफ
सरगुजा क्षेत्र का लोकप्रिय गीत 'हमर पारा तुंहर पारा' क्षेत्र की संस्कृति की एक झलक पेश करती है. यही वजह है कि कमरों के पैर थिरक पड़े. समारोह में मौजूद ग्रामीणों ने अपने विधायक डांस देख खूब तारीफ की.