छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आने वाला विधानसभा सत्र शिक्षकों के नाम होगा:  गुलाब कमरो - राज्य सरकार

जिले में टीचर्स एसोसिएशन की ओर से नव गठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो भी मौजूद रहे.

टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो

By

Published : Nov 18, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 12:41 PM IST

कोरिया:जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नव गठित जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में पहुंचे भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने भी एक शिक्षक से विधायक तक का सफर तय किया है.

टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो

प्रदेश में शिक्षकों की समस्या को लेकर गुलाब कमरो ने आने वाले विधानसभा सत्र को शिक्षकों का सत्र होना बताया. जिसमें उनकी मांगों को पूरा करने और उनके हितों पर बात होगी. साथ ही उन्होंने बजट सत्र भी शिक्षकों के समर्थन में होने की बात कही.

मांगो को पूरा करने का प्रयास करेंगे: विधायक
विधायक ने कहा कि सरकार आने के बाद बाद हम सारी मांगे पूरी करने के प्रयास कर रहे हैं. सरकार जल्द ही शिक्षकों के पेंशन की प्रक्रिया पूरी करेगी. कमरो ने कहा कि क्रमोन्नति की मांग को पूरा करने का प्रयास सरकार की ओर से किया जाएगा. अनुकंपा नियुक्ति मामले में भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार के सामने मांग रखी जाएगी. जिससे अनुकंपा नियुक्ति का पद परिजनों को ही मिल सके.

विधायक को सौंपा ज्ञापन
छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन की ओर से प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय महासचिव प्रहलाद सिंह ने संपूर्ण संविलियन क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन वेतन विसंगति और अनुकंपा नियुक्ति की मांगों को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : Nov 18, 2019, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details