छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के प्रति जागरुक करना छोड़, विधायक कर रहे होली मिलन

कोरोना वायरस को लेकर अपने क्षेत्र में ऐतिहात बरतने के बजाय विधायक ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा को नजरअंदाज करते हुए डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.

MLA doing Holi Milan instead of awareness of Coronavirus
होली मिलन

By

Published : Mar 14, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 1:37 PM IST

कोरिया :पूरे देश मेंएक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर स्कूल,कॉलेज और सार्वजनिक आयोजन कैंसिल किए जा रहे हैं, वहीं मनेद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. विधायक होने के साथ ही वे डॉक्टर भी हैं, इसके बावजूद वे कोरोना वायरस को लेकर अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने के बजाय सार्वजनिक आयोजन कर रहे है. इसकी शिकायत पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने SDM से की है.

विधायक का होली मिलन

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. जहां वे डीजे की धुन में जमकर थिरकते नजर आए. बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐतिहात बरतने की सलाह दी थी. इस दौरान राज्य में भी सभी स्कूल,कॉलेज और सार्वजनिक आयोजन को बंद कर दिया गया है. बावजूद इसके विधायक होली मिलन समारोह में जमकर मौज करते नजर आए. इतना ही नहीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर लॉउड स्पीकरों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस बात की परवाह न करते हुए विधायक डीजे पर डांस करते नजर आए.

मनेन्द्रगढ़ के पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने इस पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से की है. साथ ही उनसे इस आयोजन के विषय में जवाब भी मांगा है. पार्षद ने विधायक पर सरकारी पार्क में बगैर अनुमति के आयोजन किए जाने का आरोप भी लगाया है.

Last Updated : Mar 14, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details