कोरिया: शहर में लगे स्ट्रीट लाइट को चालू करने की मांग तेज हो गई है. इस संबंध में मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस पार्षद शिवनारायण यादव ने नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए शिवनारायण यादव ने शहर में लगे स्ट्रीट लाइट को शुरू करने की मांग की है. पिछले कई महीनों से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है. इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका से की गई. लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
नगर पालिका ने लाखों रुपए की लागत से शहर में LED लाइट लगवाई थी. जिससे लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके. लेकिन लाइट लगे कुछ ही महीने बीते हैं और लाइट खराब होने लगी है. शहर में अध्यक्ष कांग्रेस के हैं और शिकायतकर्ता भी कांग्रेस के पार्षद हैं. कांग्रेस की सरकार में जब कांग्रेस पार्षदों की बात नहीं सुनी जा रही है तो आम लोगों की बात कौन सुनेगा.