कोरिया:वैकुंठपुर जिला अस्पताल (Vaikunthpur District Hospital) में बीमार बच्चों की संख्या अचानक बढ़ गई है. जिसे लेकर सोमवार को कलेक्टर श्याम धावड़े (Collector Shyam Dhawade) ने जानकारी ली. उन्होंने नया शिशु वार्ड तैयार करने के निर्देश दिये थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा 34 बिस्तरीय शिशु वार्ड तैयार किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक अम्बिका सिंहदेव (MLA Ambika Singhdeo) ने किया है. अब बैकुंठपुर में नव निर्मित शिशु वार्ड शुरू हो जाने से 60 बिस्तरीय शिशु वार्ड संचालित होगा.
बच्चों में मौसमी बीमारी, प्रशासन हुआ परेशान
कोरिया में लगातार बढ़ते बच्चों में मौसमी बीमारी शासन-प्रशासन के लिए चिंता का बिषय बनी हुई. बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर द्वारा नया शिशु वार्ड तैयार करने कहा था. जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में नव निर्मित शिशु वार्ड शुरू हो जाने से 60 बिस्तरीय शिशु वार्ड संचालित होगा.
अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध
सीएचएमओ ने बताया कि मौसमी बीमारी से मरीजों का इलाज किया जा रहा है. सभी बच्चों की आरटीपीसीआर कोविड -19 की जांच करा दिया गया है. जिसमें सभी बच्चों का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन एवं दवाईयों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है.