एमसीबी:जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र की दो नाबालिग बालिकाओं की गुमशुदगी मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने मामले में दोनों नाबालिग को महाराष्ट्र के पुणे से बरामद कर लिया है. साथ ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर मोतीलाल शुक्ला ने बताया की "9 दिसंबर 2022 को 17 वर्ष और 6 वर्ष उम्र की दो नाबालिग बालिकाओं के गायब होने की सूचना परिवार की ओर से दी गई थी."
पुलिस अधीक्षक ने खुद लिया था मामले का संज्ञान:परिजनों की रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में केस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर महिलाओं और बच्चों के अपराध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने ऐसे अपराधों की संवेदनशीलता से विवेचना कर तत्काल नाबालिगों को बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी एमएल शुक्ला थाना जनकपुर ने नाबालिगों की पतासाजी की.