कोरिया:कोरिया जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में नाबालिक ने डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण कर (kidnapped child in Koriya) लिया. बताया जा रहा है कि महज 20 हजार रुपये के लिए पीड़ित परिवार के बच्चे का अपहरण कर लिया. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद महज 3 घण्टे में पुलिस ने मासूम को बरामद कर परिजनों को सौंपा दिया. बच्चे के मिलने पर गांव में खुशी का माहौल है.
ये है पूरा मामला: पूरा मामला खड़गवां थाना क्षेत्र के मझौली का है. जहां पीड़ित ने बताया कि वे बीते रात सो रहे थे. तभी अचानक लाइट कट गई. वहीं जब बाहर आकर लाइट सुधारने के बाद वापस घर लौटे तो बच्चा गायब था. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में कर दी. मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को दी गई.