कोरिया : स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खड़गवां के पोडीडीह आवासीय विद्यालय में सोया दूध और ब्रेकफास्ट योजना का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने बच्चों को सोया दूध पिलाकर शुभकामनाएं दी.
कोरिया : मंत्री प्रेमसाय ने एकलव्य विद्यालय के लिए की 10 लाख रुपए देने की घोषणा इस अवसर उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार ने प्रदेश से कुपोषण हटाने की पहल की है. जिले में एकलव्य जैसे विद्यालय और खोले जाएंगे, जिससे आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का और विकास हो सके'. उन्होंने एकलव्य विद्यालय पोडीडीह के विकास के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की.
'कोरिया को और आगे जाना है'
जिले में शिक्षा के घटते हुए स्तर के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'सभी जगह शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. कोरिया से अभी शिक्षक सम्मानित हुए हैं, ऐसा नहीं है कि शिक्षा का स्तर गिरा है. कोरिया को और आगे जाना है'.
पढ़ें : कोरिया : मंत्री प्रेमसाय सिंह का विवादित बयान, 'पीएम मोदी करवा रहे ट्रेनों में चोरी'
कार्यक्रम के दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक विनय जायसवाल, महापौर के डोमरु रेड्डी, कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी विवेक शुक्ला समेत जिलेभर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.