एमसीबी : केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने एमसीबी का दौरा किया.जिसमें उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया. साथ ही साथ गिरिराज सिंह ने केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर कार्यकाल की जानकारी कार्यकर्ताओं के साथ साझा की.गिरिराज सिंह के मुताबिक केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण देश की जनता को फायदा हो रहा है.
MInister Giriraj Singh : गौठान निर्माण में कांग्रेस सरकार ने किया घोटाला : गिरिराज सिंह - MInister Giriraj Singh on Adipurush
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र का पैसा गौठानों और सरोवरों के पुनर्निमाण में बर्बाद किया गया है. गिरिराज सिंह ने आदिपुरुष फिल्म पर भी प्रतिक्रिया दी है.
राज्य में केंद्र के पैसे का हुआ दुरुपयोग : कांग्रेस की राज्य सरकार के विधायकों के द्वारा मनरेगा में कटौती के सवाल पर गिरिराज सिंह ने बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस की भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया और कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार ने रोजगार गारंटी योजना में पच्चीस हजार सात सौ पांच करोड़ दिए, जबकि यूपीए सरकार के कार्यकाल में बीजेपी सरकार को ग्यारह हजार एक सौ पचपन करोड़ मिले थे. उन्होंने चुनौती के साथ कहा कि प्रदेश में पैसे का दुरुपयोग हुआ है.केंद्रीय मंत्री ने गौठानों और सरोवरों के कायाकल्प में पैसे बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं.
गिरिराज सिंह पर सीएम भूपेश का आरोप, छत्तीसगढ़ियों का अपमान करने की कही बात |
आदिपुरुष फिल्म को लेकर दिया बयान :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विवादित फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि इस फिल्म पर बैन लगना चाहिए. गिरिराज सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि किसी की हिम्मत नहीं किसी और धर्म पर ऐसी फिल्में बना दें.