छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: सोनहत विकासखंड में 3 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान - कोरया में ठंड का कहर

कोरिया में एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सोनहत विकासखंड में 3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. इलाके में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 2 से 3 दिनों तक सर्दी का ये सितम बरकरार रहेगा.

minimum-temperature-reached-3-degree-in-koriya
3 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

By

Published : Feb 2, 2021, 6:28 PM IST

कोरिया: एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. विकासखंड सोनहत और आसपास के इलाके में एक बार फिर हल्की बारिश और कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. इसके साथ ही ठंड भी काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान जताया है.

प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. खासतौर पर उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है. कोरिया जिले में भी फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है. जिले वालों को एक बार फिर से सर्दी का सितम झेलने के लिए तैयार रहना होगा. शहरी क्षेत्रों के मुकाबले जिले के वनांचल इलाकों में 2 से 3 डिग्री तक कम तापमान रहता है.

छाया रहता है घना कोहरा

ठंड के साथ-साथ जिले में कोहरा भी छाया रहता है. सुबह-सुबह घने कोहरे की वजह से लोग दिन में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 2 से 3 दिनों तक सर्दी का ये सितम बरकरार रहेगा. मैदानी इलाकों में शीत लहर के चलते रहने की संभावना है. कुछ इलाकों के खेतों के फसलों पर बर्फ की परत भी जमी हुई दिखाई दी.

पढ़ें- बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठंड, जमने लगी ओस की बूंदें

पहले 12 डिग्री रहता था न्यूनतम तापमान

बुजुर्गाें के मुताबिक जनवरी के अंतिम सप्ताह में पिछले कुछ वर्षों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब रहता था. जो इस बार बारिश और सर्द हवाओं के चलते लुढ़क कर 3 डिग्री तक पहुंच गया है. बता दें कि 15 जनवरी को ब्लाॅक का तापमान 4 डिग्री के करीब था. जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड में कुछ कमी आने लगी थी. लेकिन अब पारा लुढ़कने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details