कोरिया: वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम बरेल में लाखों रुपए चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोर ने घर पर रखे 2 लाख 30 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिए हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोर ने दीवार पर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
ग्राम बरेल में रहने वाले हीरा सिंह ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अपनी एक जमीन बेची थी. जमीन के एवज में उसे 2 लाख 30 हजार रुपए मिले थे. उसने रुपए घर के एक कमरे में पेटी के अंदर रखे थे. शनिवार की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए. इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने घर की दीवार में सेंधमारी कर पेटी में रखे रुपए के साथ ही उनके बच्चों की मार्कशीट चोरी कर ली.