छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: घर में सेंधमारी कर 2 लाख 30 हजार रुपए पर चोर ने किया हाथ साफ - सेंधमारी कर चोरी की घटना

जनकपुर के ग्राम बरेल में एक परिवार रात को सो रहा था. इस दौरान अज्ञात चोर ने घर पर रखे 2 लाख 30 हजार रुपए चोरी कर लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. चोर की तलाश जारी है.

millions-of-rupees-stolen
घर में सेंधमारी

By

Published : Oct 19, 2020, 2:09 AM IST

कोरिया: वनांचल क्षेत्र जनकपुर के ग्राम बरेल में लाखों रुपए चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोर ने घर पर रखे 2 लाख 30 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिए हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. चोर ने दीवार पर सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ग्राम बरेल में रहने वाले हीरा सिंह ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अपनी एक जमीन बेची थी. जमीन के एवज में उसे 2 लाख 30 हजार रुपए मिले थे. उसने रुपए घर के एक कमरे में पेटी के अंदर रखे थे. शनिवार की रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए. इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने घर की दीवार में सेंधमारी कर पेटी में रखे रुपए के साथ ही उनके बच्चों की मार्कशीट चोरी कर ली.

पढ़ें:जगदलपुर: कोरोना से बचाव के लिए युवा कर रहे लोगों को जागरूक, तख्तियां लेकर पहुंचे चौक

सुबह घटना की मिली जानकारी

परिवार के सदस्य जब सुबह सो कर उठे तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद पीड़ित हीरा सिंह ने थाना जनकपुर में घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में थाना प्रभारी विवेक खलखो ने बताया कि प्रार्थी हीरा सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल घटना की विवेचना की जा रही है. इसके साथ ही चोर का पता लगाने के लिए इलाके मुखबिर भी एक्टिव कर दिए गए हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details