छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया का क्वॉरेंटाइन सेंटर बना मॉडल आइसोलेशन सेंटर

कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोग व्यवस्था से काफी संतुष्ट हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को समय पर नाश्ता और खाना मिल रहा है. जिससे यहां रहने वाले सभी लोग काफी खुश हैं.

Migrant labor
प्रवासी मजदूर

By

Published : Apr 21, 2021, 10:36 PM IST

कोरिया:भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जैती में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में साफ-सफाई से रह रहे प्रवासी काफी खुश हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को समय पर नाश्ता और खाना मिल रहा है. इससे प्रवासी खुशी-खुशी क्वॉरेंटाइन पूरा कर रहे हैं. मजदूरों की स्वच्छता का ध्यान रखते हुए नहाने और कपड़े धोने के लिए साबुन दिया जा रहा है. सेंटर को लगातार सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

जैती क्वॉरेंटाइन सेंटर

मजदूरों के लौटने से जिले में बढ़ रहा संक्रमण

लगातार प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर जा रहे हैं. जिले के मजदूर भी घर वापस लौट रहे हैं. मजदूरों की वापसी के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर संभव उपाय कर रहा है.

जगदलपुर में सड़कों पर घूमने वाले 700 लोगों की हुई कोरोना जांच, 80 पॉजिटिव मिले

5 दिन के बाद भी कोरोना टेस्ट नहीं हुआ

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को आए हुए पांच दिन हो गया है. इसके बावजूद कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है. भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जैती माध्यमिक स्कूल में पांच मजदूर क्वॉरेंटाइन हैं. ये सभी पुणे से आए हैं. हालांकि यहां की सुविधाओं से सब खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details