कोरिया:किसानों के लिए मुसीबत बने गाजर घास से लड़ने में अब मैक्सिकन बीटल किसानों की मदद कर रहा है. गाजर घास को खत्म करने के लिए अब किसी रासायनिक खाद की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि इसे अब प्राकृतिक तरीके से खत्म किया जा रहा है. दरअसल, कोरिया में इन दिनों कई जगहों पर मैक्सिकन बीटल को देखा गया है. जो गाजर घास को खत्म कर रहा है. इसमें आश्चर्य की बात यह है कि कोरिया जिले के केल्हारी क्षेत्र में इस किट को किसी ने छोड़ा है, बल्कि यह अपने आप ही यहां आ गया है.
ठाकुर छेदीलाल बैरिस्टर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च सेंटर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरकेएस तोमर गाजर घास के उन्मूलन के लिए इसपर रिसर्च कर रहे हैं. डॉ. आरकेएस तोमर बताते हैं, मैक्सिकन बीटल ऐसा कीट है, जिसका प्रजनन काल जुलाई और अगस्त के महीने में होता है. यह कीट सिर्फ गाजर घास को खाता है. इसके खाने का रफ्तार इतना है कि यह हफ्तेभर में एक कीट एक पौधे को पूरी तरह खत्म कर देता है. इतना ही नहीं ये कीट इस फसल के जीवन चक्र को ही नष्ट कर देता है.
सबसे पहले पुणे में देखा गया था गाजर घास