कोरिया: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य दिलीप के. हाथीबेड़ दो दिवसीय दौरे पर कोरिया पहुंचे हैं. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सफाई कर्मचारियों से संबंधित अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने भी सभी अधिकारियों को सफाई कर्मियों की समस्त जानकारी रखने और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इस दौरान हाथीबेड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री से आग्रह किए हैं कि भारतवर्ष में सफाई कर्मचारियों को ठेके पर रखने की प्रक्रिया बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'सफाई कर्मियों की सीधी भर्ती होनी चाहिए'. वहीं उन्होंने कहा कि 'सरकार अपनी पॉलिसी बनाती है उसकी कुछ चीजें होती हैं हम तो आयोग हैं और आयोग सेतु का काम करता है.
निगम को नहीं पता कई योजनाएं