एमसीबी: गुरुवार को पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बीजेपी नेताओं की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि बघेल सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं. इसके विरोध में भाजपाइयों ने जमकर हल्ला बोला और धरना प्रदर्शन चक्का जाम किया. बीजेपी ने जल्द से जल्द नक्सलियों पर कार्रवाई करने की मांग प्रदेश सरकार से की है.
बस्तर में नर संहार की निंदा : बीजेपी नेता नीलेश मिश्रा ने बताया कि '' मनेंद्रगढ़ तिराहा में समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम का आयोजन किया. इस चक्का जाम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को जगाना और अल्टीमेटम देना. जो बस्तर में नर संहार कराया जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जो हो रहा है. उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी जनकपुर मंडल, कोटाडोल मंडल, कुमारपुर मंडल की ओर से समस्त कार्यकर्ता इसकी घोर निंदा करते हैंं. साथ ही कांग्रेस सरकार से हम मांग करते हैं. अराजकता का माहौल है. इसे तुरंत बंद करें और जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिन पर यह सब हो रहा है उस पर तुरंत रोक लगाएं.''