मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी में ग्रामीणों के लिये बनी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. MCB chati reservoir is victim of neglect छोटे और कमजोर किसानों को राहत देने के उद्देश्य से शासन प्रशासन द्वारा लगभग 10 साल पहले करोड़ों रुपये खर्च करके चाटी जलाशय का निर्माण कराया गया था. Villagers did not get benefit of scheme लेकिन जलाशय का पानी आज भी कई गांवों तक नहीं पहुंच पाया है. mcb latest news जिसकी योजना कागजों में सिंचाई विभाग ने बना रखी थी.
जलाशय और पाइप का नहीं मिल पा रहा लाभ: प्रभावित किसानों ने बताया कि "चाटी जलाशय का निर्माण तो सिंचाई विभाग के द्वारा कराया गया. लेकिन किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. विभाग के द्वारा बनाये गये नहर और पाइपलाइन में आज तक पानी नहीं पहुंच पाया है. अब यह नहर और पाइपलाइन मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं, जबकि सिंचाई विभाग द्वारा बेतहाशा पैसा खर्चा किया गया रहा है. आज भी यहां के किसान भगवान भरोसे खेती कर रहे हैं."