कोरिया: नगर निगम चिरमिरी में कांग्रेस का कब्जा होने के बाद अब महापौर, सभापति और पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विधायक विनय जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
महापौर, सभापति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां तेज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे शामिल - koriya updated news
नगर निगम चिरमिरी में महापौर, सभापति और पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
मेयर के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निगम परिसर में दोपहर 3 बजे होगा. जिसमें महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा और तमाम पार्षद शपथ लेंगे. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत समेत भूपेश कैबिनेट के मंत्री भी मौजूद रहेंगे. विधायक विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कहा कि पूरी तैयारी कर ली गई है. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से सीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा.
Last Updated : Jan 12, 2020, 11:12 PM IST