कोरिया: कोरिया में चेक की क्लोनिंग कर खाते से पैसा उड़ाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया (Cheque cloning case in koriya) है. जिले के चरचा थाना अंतर्गत स्थित कलेक्ट्रेट के नजारत शाखा से चेक क्लोनिंग कर 1 करोड़ 39 लाख की राशि का फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के पकड़ में आने के बाद उसका मास्टरमाइंड फरार चल रहा था. हालांकि पुलिस ने अब मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इतने रुपये हुए खाते से गायब:बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल 2022 को प्रार्थी संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 22 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 के बीच कलेक्टर कार्यालय कोरिया के नाजारत शाखा के लगभग 21 चेकों को क्लोनिंग कर अलग-अलग राशि का चेक मुम्बई स्थित विभिन्न बैंक के ब्रांच में कोर बैकिंग के द्वारा चेक क्लीयरिंग कराया गया. लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपये खाते से गायब हुए.