कोरिया: भरतपुर विकासखंड में शनिवार को SDM आरपी चौहान ने बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और ग्रामीणों को मास्क लगाने की समझाइश दी. क्षेत्र में बाजार में ही कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
11 अप्रैल से जारी लॉकडाउन के बीच कोरिया जिले के कलेक्टर ने जनता को थोड़ी राहत दी है. उन्होंने किराना, सब्जी और फल समेत अन्य दुकानों को खोलने की 4 घंटे की छूट दी है. 4 घंटे के लिए बैंक और डाकघर को खोलने की अनुमति भी दी गई है. कलेक्टर ने पहले ही जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जो आदेश जारी किया गया था, उसके मुताबिक किराना, सब्जी, फल दुकान के अलावा सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालय को बंद करना शामिल था.