छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में बाजारों और बैंको को दी गई छूट

कोरिया में लॉकडाउन के बीच कोरिया जिले के कलेक्टर ने जनता को थोड़ी राहत दी है. उन्होंने किराना, सब्जी और फल समेत अन्य दुकानों को खोलने की 4 घंटे की छूट दी है. 4 घंटे के लिए बैंक और डाकघर को खोलने की अनुमति भी दी गई है.

By

Published : Apr 17, 2021, 10:09 PM IST

markets and banks opened  in koriya
कोरिया में खुले बाजार

कोरिया: भरतपुर विकासखंड में शनिवार को SDM आरपी चौहान ने बाजार का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और ग्रामीणों को मास्क लगाने की समझाइश दी. क्षेत्र में बाजार में ही कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

कोरिया में खुले बाजार

11 अप्रैल से जारी लॉकडाउन के बीच कोरिया जिले के कलेक्टर ने जनता को थोड़ी राहत दी है. उन्होंने किराना, सब्जी और फल समेत अन्य दुकानों को खोलने की 4 घंटे की छूट दी है. 4 घंटे के लिए बैंक और डाकघर को खोलने की अनुमति भी दी गई है. कलेक्टर ने पहले ही जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जो आदेश जारी किया गया था, उसके मुताबिक किराना, सब्जी, फल दुकान के अलावा सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालय को बंद करना शामिल था.

कोरबा में सरकारी राशन मिलने से लोगों को मिली राहत

बैंक और डाकघर भी खुलेंगे

लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरेलू उपयोग के सामान के लिए काफी परेशानी हो रही थी. इसे देखते हुए कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन के आदेश में संशोधन करते हुए किराना, सब्जी और फल समेत अन्य दुकानों के अलाव बैंक और डाकघर को भी 4 घंटे खुलने की छूट दी है. इन सेवाओं के खुलने का अलग-अलग समय भी निर्धारित किया गया है.
इसके अलावा फल-सब्जी, किराना समेत अन्य दुकानें सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक और बैंक, डाकघर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे. मिल्क पार्लर और पशुओं के चारा की दुकानें भी खुली रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details