छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया में हादसों का दिन, एक साथ हुए तीन सड़क हादसे, कई लोग घायल

By

Published : Aug 17, 2020, 1:08 PM IST

सोमवार को कोरिया के भरतपुर विकासखंड में एक साथ तीन सड़क हादसे हुए हैं. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accidents
सड़क हादसा

कोरिया: प्रदेश में लॉकडाउन खुलने के बाद से सड़क हादसों की घटनाएं बढ़ी हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में न जाने कितने ही लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जिले के भरतपुर विकासखंड में एक साथ तीन सड़क हादसे हुए हैं. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोरिया में एक साथ तीन सड़क हादसे

पहली दुर्घटना जनकपुर माड़ीसरई रोड की है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजेएसवाई ) के कार्य में लगा एक डंपर जनकपुर के रास्ते पर खड़ा था. इस दौरान सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े डंपर को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है.

दूसरी घटना

दूसरी और तीसरी घटना जनकपुर के भगवानपुर की है. उस्टा नाले के पास सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो

तीसरी दुर्घटना

भगवानपुर के आवास रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. हादसे में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं. युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में भर्ती कराया गया है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 1 महीने में हुए हादसे

  • 13 अगस्त को कोंडागांव के केशकाल के NH-30 पर दो गाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गई थी. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.
  • 12 अगस्त को कोरबा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है.
  • 10 अगस्त को रायपुर में एक ट्रक ने बाइक सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी. हादसे में सफाईकर्मी की मौत हो गई.
  • 9 अगस्त को महासमुंद के NH-53 पर खड़ी एक ट्रक से चारपहिया वाहन टकरा गया. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
  • 7 अगस्त को धमतरी में मजदूरों से भरी एक बस संबलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े :

  • भारत में हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा होता है.
  • जिसमें से 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • देश में हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • इनमें करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  • सबसे ज्यादा मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details