छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: बेसहारों को सहारा दे रही रेलवे पुलिस, किसी को भी नहीं सोने दे रही भूखा - सड़कों पर भीख मांगकर गुजर बसर

भीख मांगकर गुजर बसर करने वाले गरीब और असहायों के लिए मनेंद्रगढ़ रेलवे पुलिस 'भगवान' के रूप में काम रही है. रेलवे पुलिस विक्षिप्त और असहायों को ढूंढ़-ढूंढ़कर खाना खिला रही है, जिससे लोग लॉकडाउन की वजह से भूखे न रहें.

manendragarh-railway-police-is-feeding-poor-in-raipur
बेसहारों को सहारा दे रही रेलवे पुलिस

By

Published : Apr 4, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 9:20 PM IST

कोरिया:सड़कों परभीख मांगकर गुजर बसर करने वाले गरीब और असहायों के लिए मनेंद्रगढ़ रेलवे पुलिस 'भगवान' के रूप में काम रही है. रेलवे पुलिस विक्षिप्त और असहायों को ढूंढ़-ढूंढ़कर खाना खिला रही है, जिससे लोग लॉकडाउन की वजह से भूखे न रहें. रेलवे पुलिस बेघर और असहाय लोगों के लिए सहारा बनी है. रेलवे पुलिस विक्षिप्त और गरीबों को खाना खिलाने के साथ-साथ सैनिटाइज भी कर रही है, जिससे इनको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.

बेसहारों को सहारा दे रही रेलवे पुलिस

बता दें कि लॉकडाउन होने की वजह से भीख मांग खाने वालों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. मांगकर खाने वालों के पास खाने-पीने के साथ ही रहने की भी व्यवस्था नहीं थी, जिसे देखते हुए मनेंद्रगढ़ रेलवे पुलिस बेसहारों के लिए सहारा बनी है. रेलवे पुलिस ने न सिर्फ उन्हें रहने का आश्रय दिया, बल्कि खाना खिलाने के साथ साफ और स्वच्छ रखने की पूरी कोशिश कर रही है.

बेसहारों को सहारा दे रही रेलवे पुलिस

मनेंद्रगढ़ रेलवे पुलिस की सराहनीय कदम

मनेंद्रगढ़ पुलिस बकायदा विक्षिप्तों को हैंडवॉश के साथ सेनेटाइजर का इस्तेमाल भी करा रही है, जिससे कोरोना की महामारी से अपना बचाव कर सकें. मनेंद्रगढ़ रेलवे पुलिस की यह वाकई सराहनीय कदम है. रेलवे पुलिस की इस पहल से अब वहां के स्थानीय लोग भी इस आपदा में गरीबों की मदद में हाथ बढ़ा रहे हैं. स्थानीय लोग चाय, नाश्ता और कपड़े की भी व्यवस्था कर रहे हैं.

बेसहारों को सहारा दे रही रेलवे पुलिस
Last Updated : Apr 4, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details