कोरियाः कोरोना काल में मदद के लिए हर वर्ग के लोग समने आ रहे हैं. इस दौर में कोरिया पुलिस भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. कोरिया की मनेन्द्रगढ़ पुलिस लॉकडाउन के बीच गरीब, असहाय लोगों को भोजन दे रही है. शहर के विभिन्न इलाकों में जरुरतमंदों को पुलिस की थाली मिलने से ही निवाला मिल रहा है. पुलिस ने इस थाली का नाम 'हैप्पी मील' रखा है.
मनेंद्रगढ़ पुलिस की नेक पहल
इस कोरोना काल के बीच मनेंद्रगढ़ शहर के कई इलाकों में पुलिस घूम-घूम कर गरीब और असहाय लोगों को भोजन दे रही है. थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी, जनप्रतिनिधियों और आमजनों के सहयोग से यह काम शुरू किया गया है. शहर के कई लोग इस नेक कार्य में सहयोग कर रहे हैं. जिनकी वजह से वे गरीब और भूखे लोगों को दोपहर और रात का भोजन पहुंचा पा रहे हैं.