कोरिया:पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को कोविड-19 ड्यूटी के साथ-साथ बेसिक पुलिसिंग के लिए निर्देशित किया था, जिसके तहत मनेंद्रगढ़ पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 14 जून को गुम हुए 9 लोगों को ढूंढ लिया है.
मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने 13 गुमशुदा लोगों को 10 दिन के अंदर ढूंढ निकाला जानकारी के मुताबिक जिले में बीते 10 दिनों के अंदर 13 लोगों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसे एक विशेष अभियान के तहत पहले 9 लोगों को ढूंढ लिया गया है. इसके साथ ही इस दौरान 6 ऐसे गुम इंसानों के बारे में भी पता लगाया गया, जो अभी दूसरे राज्यों में हैं. इस कार्रवाई में डीएसपी गिरजा शंकर साहू, आरक्षक भूपेंद्र यादव, प्रमोद यादव, जितेंद्र ठाकुर, इश्तियाक खान, विनीत सोनी, अजय पाया और रंजीत तिर्की ने विशेष भूमिका निभाई.
छत्तीसगढ़ में बढ़ा गुमशुदगी का मामला
छत्तीसगढ़ में गुमशुदगी और अपहरण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं. ऐसे में मनेन्द्रगढ़ पुलिस का यह काम सराहनीय है. वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं इस बीच ड्यूटी पर लगे कई पुलिस वालों के कोरोना पॉजिटिव आने के खबर भी सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस अपनी जान की परवाह किए बिना ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. जो तारीफ के काबिल है.
पढ़ें:अपराधों को कम करने कोंडागांव एसपी ने ली समीक्षा बैठक, थाना प्रभारियों को दिए अहम आदेश
वहीं प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कई जिलों से रेप के साथ ही हत्या, आत्महत्या, ठगी, लूट, अवैध शराब की खरीदी-बिक्री के साथ ही अवैध तस्करी जैसे कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऐसे कई मामले सुर्खियों में बना रहा. पुलिस ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रही है. हालांकि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में अपराधों में थोड़ी कमी आई थी.