कोरियाःलॉकडाउन की वजह से लाखों प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से अपने गृह राज्यों में लौट रहे हैं. इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन सबको देखते हुए मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका ने प्रवासी मजदूरों और राहगीरों के लिए नेशनल हाईवे पर चाय-नाश्ते का स्टॉल लगाया गया है, ताकि उनकी परेशानी कम हो सके. साथ ही नंगे पैर पैदल चलने वाले मजदूरों के लिए चप्पल की भी व्यवस्था की गई है.
नगर पालिका की ओर से चाय-नाश्ते और चप्पल की व्यवस्था करके प्रवासी मजदूरों की मदद की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान बहुत से प्रवासी मजदूर पैदल भूखे-प्यासे सफर करने को मजबूर हो गए हैं. प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए यह पहल की गई है.