कोरिया : मनेन्द्रगढ़ के सेंट्रल हॉस्पिटल रोड पर चोरों ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए महज 2 घंटे में ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, सेंट्रल हॉस्पिटल तिराहे पर स्थित सूने घर का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल एक टीम गठित कर चोरों के तलाश में लग गई.