छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस सड़क पर संभलकर चलना, कई लोग हो चुके हैं हादसे के शिकार - दुर्घटना के शिकार

बारिश होने की वजह से सड़क पर मौजूद गड्ढों में पानी भर गया है. पानी भरने की वजह से ये गड्ढ़े लोगों को दिखाई नहीं जिससे हाद लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. बाइक चालक इन गड्ढों में फंसकर हादसे का शिकार हो चुके हैं.

बारिश होने की वजह से सड़क पर मौजूद गड्ढों में पानी भर गया

By

Published : Aug 25, 2019, 8:45 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ शहर के मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे बारिश के बाद लोगों के लिए आफत का सबब बन गए हैं. सड़क पर आने-जाने वाले लोग गड्ढों की वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

बारिश होने की वजह से सड़क पर मौजूद गड्ढों में पानी भर गया

शहर के मुख्य सड़क पर पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था. जिसकी वजह से खेड़िया तिराहा और जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने की सड़क पर गड्ढे बन गए हैं, जो की हादसे को दावत दे रहें हैं.

बारिश ने बढ़ाई आफत
सड़क पर गड्ढ़ों में बारिश होने की वजह से पानी भर गया है. पानी से भरे ये गड्ढे लोगों को दिखाई नहीं दे रहे और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इन गड्ढों में फंस कर कई बार मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं.

पढे़ं : आजादी से ज्यादा इंसान की दोस्ती है इस कबूतर को प्यारी, ऐसे शुरू हुई इनकी यारी

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
सड़क की बदहाली की जानकारी शहर के जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधियों को है. बावजूद इसके कोई भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details