छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Manendragarh crime news मनेंद्रगढ़ में चोरी और उठाईगिरी के आरोपी गिरफ्तार - एसपी निमेश बरैया

Manendragarh crime news मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में उठाईगिरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे. तभी इनका एक्सीडेंट हो गया. पूछताछ में 14 लाख से ज्यादा की उठाईगिरी का खुलासा हुआ है. Accused of theft extortion arrested in mcb

Accused of theft extortion arrested in mcb
मनेंद्रगढ़ में चोरी और उठाईगिरी

By

Published : Dec 7, 2022, 10:55 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:Manendragarh crime news मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में लगातार उठाईगिरी की घटनाएं बढ़ रही है. पुलिस भी उठाईगिरी और चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कार्य कर रही है. बुधवार को पुलिस ने उठाईगिरी की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 14 हजार नगद और बाइक स्कूटर के डिक्की खोलने का औजार मिला है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.Manendragarh Bharatpur Chirmiri News

मनेंद्रगढ़ में चोरी और उठाईगिरी के आरोपी गिरफ्तार

एसपी निमेश बरैया ने दी जानकारी:इस घटना पर एसपी निमेश बरैया ने अधिक जानकारी दी है. निमेश बरैया ने बताया कि बीते कई दिनों से जिले में उठाईगिरी की घटनाएं बढ़ रही थी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों को बैंकों के आस पास गश्त बढ़ाने और नजर रखने की हिदायत दी गई. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति बैंक के आस पास घूम रहे हैं. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो आरोपी एक बच्ची का एक्सीडेंट कर भागने लगे. कुछ दूरी पर आरोपियों का एक्सीडेंट हो गया. पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.Accused of theft extortion arrested in mcb

ये भी पढ़ें: चिरमिरी की खड़गवां पुलिस ने कबाड़ किया जब्त

पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारी:पुलिस ने घायल सभी लोगों का इलाज कराकर घटना के बारे में पूछा तो उन्होंंने बताया कि वह उठाईगिरी की घटना को अंजाम देते हैं. चिरमिरी, पोड़ी, कवर्धा इस इलाके में भी वह उठाईगिरी की घटना को अंजाम देते हैं. आरोपियों ने बताया कि वह बैंक आने जाने वाले लोगों का पीछा करते हैं फिर उठाईगिरी की घटना को अंजाम देते हैं. जैसे ही कोई शख्स बैंक से पैसा निकाल कर रखता था तो वह उसका पीछा करते थे. जैसे ही कुछ लेने के लिए एक बाइक रुकता था. तो बाइक से पैसा निकाल कर भाग जाते थे. या फिर जो पैसे लेकर जाते थे उनका पैसा छीन कर भाग जाते थे. चोरी भी उन लोगों के द्वारा की गई है. लगभग 11 लाख रुपये चोरी की जानकारी मिली है. जिसमे 14 हजार रुपये नगद और डिक्की तोड़ने का औजार जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details