एमसीबी में बाल जतन अभियान एमसीबी: bal jatan abhiyaan कलेक्टर पी एस ध्रुव आज एसे ही घूमंतू बच्चों से मिलने पहुंचे. जिन बच्चों को कलेक्टर ने स्कूल में दाखिला करवाया था. कलेक्टर को मार्निंग निरीक्षण के दौरान कचरा बीनते ऐ बच्चे मिले थे. जिसके बाद कलेक्टर ने प्राथमिक शाला बड़ी बाजार में दाखिला दिलाया था. कलेक्टर ने बच्चों को जरूरी कॉपी किताबे भी भेंट की. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को भविष्य गढ़ने रोज स्कूल आने के लिए प्रेरित भी किया. कलेक्टर ने शिक्षकों को बेहतर शिक्षकीय कार्य के निर्देश दिए. Admission to Nomads
यह भी पढ़ें: कोरिया कलेक्टर का अनोखा अंदाज, खेत में उतरकर काटी फसल
सीएम ने की सराहना:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव के इस सराहनीय कार्य की ट्विट कर तारीफ की.
इस अभियान को लेकर कलेक्टर ने दी जानकारी: बाल जतन अभियान को लेकर कलेक्टर ने जानकारी दी है. इसके तहत जिले में अब तक कुल 13 बच्चों का चयन किया गया गया है. जिसमें से कुल तीन बच्चों का दाखिला करा दिया गया है. इन बच्चों में 15 दिसंबर को कुमारी मुस्कान, कुमारी आर्या, शिवा, प्रिंस, कुमारी नीतू, कुमारी आरती, कुमारी मनीषा का एडमिशन कराया जाएगा.
इस योजना का क्या है उदेश्य
- घुमंतू और बेसहारा बच्चों को स्कूल में दाखिला कराना
- शासकीय योजनाओं के माध्यम से बच्चों को स्कूल ड्रेस और अन्य वस्तुएं दी जाएगी