छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एमसीबी में बाल जतन अभियान, कलेक्टर ने घुमंतू बच्चों का स्कूल में कराया दाखिला - कलेक्टर ने घुमंतूओं को पहुंचाया स्कूल

bal jatan abhiyaan मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने घुमंतू बच्चों की शिक्षा के लिए अभियान चलाया है. जिसका लाभ कचरा बिनने वाले, अनाथ और बेसहारा बच्चों को मिलेगा. कलेक्टर ने ऐसे बच्चों का भविष्य संवारने के लिए बाल जतन अभियान की शुरुआत की है. यह कैंपेन जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में संचालित हो रहा है. नगरीय निकाय और शिक्षा विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से घुमंतू, कचरा उठाने वाले, अनाथ और बेसहारा बच्चों को चिन्हित कर उनका स्कूल में दाखिला दिला रहे हैं. इन बच्चों को पढ़ाई के सामान सहित कई सुविधाएं भी शासकीय योजनाओं और गैर शासकीय संगठनों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है. Admission to Nomads

collector took nomads to school
एमसीबी में बाल जतन अभियान

By

Published : Dec 13, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 8:28 PM IST

एमसीबी में बाल जतन अभियान

एमसीबी: bal jatan abhiyaan कलेक्टर पी एस ध्रुव आज एसे ही घूमंतू बच्चों से मिलने पहुंचे. जिन बच्चों को कलेक्टर ने स्कूल में दाखिला करवाया था. कलेक्टर को मार्निंग निरीक्षण के दौरान कचरा बीनते ऐ बच्चे मिले थे. जिसके बाद कलेक्टर ने प्राथमिक शाला बड़ी बाजार में दाखिला दिलाया था. कलेक्टर ने बच्चों को जरूरी कॉपी किताबे भी भेंट की. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को भविष्य गढ़ने रोज स्कूल आने के लिए प्रेरित भी किया. कलेक्टर ने शिक्षकों को बेहतर शिक्षकीय कार्य के निर्देश दिए. Admission to Nomads

यह भी पढ़ें: कोरिया कलेक्टर का अनोखा अंदाज, खेत में उतरकर काटी फसल

सीएम ने की सराहना:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव के इस सराहनीय कार्य की ट्विट कर तारीफ की.

इस अभियान को लेकर कलेक्टर ने दी जानकारी: बाल जतन अभियान को लेकर कलेक्टर ने जानकारी दी है. इसके तहत जिले में अब तक कुल 13 बच्चों का चयन किया गया गया है. जिसमें से कुल तीन बच्चों का दाखिला करा दिया गया है. इन बच्चों में 15 दिसंबर को कुमारी मुस्कान, कुमारी आर्या, शिवा, प्रिंस, कुमारी नीतू, कुमारी आरती, कुमारी मनीषा का एडमिशन कराया जाएगा.

इस योजना का क्या है उदेश्य

  1. घुमंतू और बेसहारा बच्चों को स्कूल में दाखिला कराना
  2. शासकीय योजनाओं के माध्यम से बच्चों को स्कूल ड्रेस और अन्य वस्तुएं दी जाएगी
Last Updated : Dec 13, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details