कोरिया: राज्य सरकार ने प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. सरकार ने शनिवार को अवकाश भी घोषित किया था. सारे अधिकारी इसका पालन भी कर रहे हैं. लेकिन इस बीच शिक्षा विभाग के कार्यालय खुले दिखे.
मामला मनेंद्रगढ़ शिक्षा विभाग का है. जानकारी में पता चला कि यहां शनिवार को अवकाश के दिन भी कर्मचारी कार्यालय में काम कर रहे थे. इस बात की जानकारी लगते ही ETV भारत की टीम शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंची. कैमरा देखते ही कर्मचारी आनन-फानन में कार्यालय से बाहर निकलने लगे और कार्यालय में ताला लगा दिया.
लॉकडाउन में खुला BEO कार्यालय कुछ भी कहने से बच रहे अधिकारी
अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. ऑफ द कैमरा उन्होंने बताया कि वह कुछ सामान लेने के लिए कार्यालय गए थे. लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही थी. सारे कर्मचारी अपने हाथों में बैग लेकर आए हुए थे. फिलहाल इस बारे में किसी भी बड़े अधिकारी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. अब देखना यह होगा कि जो लोग नियमों का पालन करने की बात कहते हैं, वही अगर नियमों का उल्लंघन करते हैं तो प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
पढ़ें:कांकेरः विधायक अनुप नाग ने जनता से की अपील, लॉकडाउन के नियमों का करें पालन
नियमों का उल्लंघन
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने हफ्ते के दो दिन यानी शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. इस दौरान जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों और गतिविधियों पर रोक है. ऐसे में अधिकारियों का इस तरह कार्यालय खोलना कई सवाल खड़ा करता है.