छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में महिला से झाड़फूंक के बहाने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Accused arrested for raping woman in Manendragarh

कोरिया में महिला से झाड़फूंक के बहाने आरोपी ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत मनेंद्रगढ़ पुलिस को दी. जिसके आधार पुलिस ने 1 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

महिला से दुष्कर्म
महिला से दुष्कर्म

By

Published : Aug 19, 2021, 2:10 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में झाड़ फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म (rape woman) का मामले सामने आया है. मामला मनेंद्रगढ़ थाना (Manendragarh Police Station) क्षेत्र का है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उसके आधार पर पुलिस ने 1 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का पति तीन महीने से बीमार चल रहा था. जिसे कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद वह ठीक नहीं हुआ. इस दौरान बदन सिंह मोहल्ले में कमलेश उर्फ लोली ने महिला को अपने विश्वास लेकर कहा कि वह झाड़ फूंक से उसके पति को ठीक कर देगा. उसके बाद 17 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे आरोपी कमलेश पीड़िता के घर आया. उसने पीड़िता के पति को झाड़फूंक के बजाय घर से बाहर भेजकर कमरा बंद कर दिया. कमरे के अंदर पीड़िता से जबरन कपड़ा खोलने को बोला. पीड़िता ने इंकार किया तो आरोपी ने उससे कहा कि मेरी बात नहीं मानोगी तो दोनो में से एक की मृत्यु हो जाएगी. यह कहकर महिला डर गई.

कोरिया में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को अवगत कराया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में तत्काल एक टीम बनाकर रिपोर्ट के 1 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है.

एसपी ने लोगों से की अपील

कोरिया के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे किसी भी तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक आदि के चक्कर मे न फंसें. इस तरह की घटना को पुलिस को तुरंत सूचना दें. आपकी सतर्कता और सजगता से अपराध को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details