कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में झाड़ फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म (rape woman) का मामले सामने आया है. मामला मनेंद्रगढ़ थाना (Manendragarh Police Station) क्षेत्र का है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और उसके आधार पर पुलिस ने 1 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला का पति तीन महीने से बीमार चल रहा था. जिसे कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद वह ठीक नहीं हुआ. इस दौरान बदन सिंह मोहल्ले में कमलेश उर्फ लोली ने महिला को अपने विश्वास लेकर कहा कि वह झाड़ फूंक से उसके पति को ठीक कर देगा. उसके बाद 17 अगस्त की सुबह लगभग 8 बजे आरोपी कमलेश पीड़िता के घर आया. उसने पीड़िता के पति को झाड़फूंक के बजाय घर से बाहर भेजकर कमरा बंद कर दिया. कमरे के अंदर पीड़िता से जबरन कपड़ा खोलने को बोला. पीड़िता ने इंकार किया तो आरोपी ने उससे कहा कि मेरी बात नहीं मानोगी तो दोनो में से एक की मृत्यु हो जाएगी. यह कहकर महिला डर गई.