छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - शादी का झांसा

नाबालिग को भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ये कार्रवाई की है.

accused of rape arrested
दुष्कर्म का आरोपी

By

Published : Apr 16, 2021, 7:37 PM IST

कोरिया: झगराखांड थाना में नाबालिग को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा है.

3 दिनों से थी लापता

थाना झगराखांड में नाबालिग के परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी 12 तारीख की रात 11 से 12 बजे के बीच शौचालय जाने के लिए घर से बाहर निकली थी. जो काफी देर तक घर वापस नहीं आई. 3 दिन तक काफी पता तलाश करने पर भी नाबालिग का कोई पता नहीं चला. परिजनों ने संभावना है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसला कर भगाकर ले गया है.

कवर्धा: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गठित की टीम

पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल घटना की जानकारी कोरिया SP चंद्रमोहन सिंह को दी. जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर तत्काल आरोपी की पता तलाश करने के लिए टीम का गठन किया गया. पतासाजी के दौरान झगराखांड पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी देवा उर्फ देव सिंह निवासी धुमानीडाड़ (कोरबा) का रहने वाला है. वो नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है.

आरोपी ने दिया था शादी का झांसा

ASP मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी ने बनाई. विशेष टीम आरोपी के निवास में दबिश देने पहुंची. जहां पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की मिली. मामले की विवेचना के दौरान नाबालिग ने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया था. आरोपी ने उसका जबरन शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने जांच में शारीरिक शोषण करना पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details