कोरिया: जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोजा में सोमवार की सुबह एक युवक ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक यशपाल सिंह तोजा गांव का रहने वाला है. वो सुबह घर से निकला लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. दूसरे दिन जब उसके घर की एक महिला महुआ बिनने निकली, तब घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर महुआ के पेड़ पर युवक नायलॉन की रस्सी में फांसी पर लटका दिखा. घटना की पूरी जानकारी मृतक के रिश्तेदार ने जनकपुर थाने में दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.