कोरिया: खडगांव थाने क्षेत्र के इंद्रपुर गांव में एक व्यक्ति की दो लोगों ने डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. रविवार इसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का नाम सुनिल लोहार और अजय बताया जा रहा है.
कोरिया में डंडे से पीट-पीटकर एक व्यक्ति को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार - डंडे से पीट-पीटकर शख्स की हत्या
कोरिया पुलिस ने डंडे से पीट-पीटकर शख्स की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
मृतक ने 2019 में गांव एक नाबालिग भगाकर अपने साथ ले गया था और फिर बहलाकर आरोपी ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया था. नाबालिग ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
डंडे से पीट-पीटकर हत्या
घटना के बाद से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. आरोपी जब 80 दिन बाद जमानत पर जेल से बाहर आया तो दो लड़कों ने उसकी डंडे-लाठी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
Last Updated : Jan 5, 2020, 7:27 PM IST